आप अपने भविष्य को बदल नहीं सकते हैं लेकिन आप अपनी आदतों में परिवर्तन कर सकते हैं और निश्चित रूप से अपनी आदतों में परिवर्तन के कारण आपका भविष्य बदल जाएगा।

दुनियां का हर शौंक पाला नहीं जाता; कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता; मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती हैं आसान; क्योंकि हर काम तक्दीरों पर टाला नहीं जाता।

कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए। यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख नाक कान मुंह मस्तिष्क आदि क्यों देता?

जियो इतना कि ज़िंदगी कम पड़ जाये; हँसों इतना कि रोना मुश्किल हो जाये; ज़िन्दगी में कुछ पाना तो किस्मत की बात है; मगर उसे चाहो इतना कि भगवान देने को मज़बूर हो जाये।

जियो इतना कि ज़िंदगी कम पड़ जाये; हँसों इतना कि रोना मुश्किल हो जाये; मंज़िल पर पहुँचना तो किस्मत की बात है; मगर मंज़िल को चाहो इतना कि खुदा देने पर मज़बूर हो जाये।

अपने सामर्थ्य का पूर्ण विकास न करना दुनिया में सबसे बड़ा अपराध है। जब आप अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य निष्पादन करते हैं तब आप दूसरों की सहायता करते हैं।

दुनिया प्यार करती हे बड़े जोर के साथ हमने भी किया था बड़े शोर के साथ
अब न करेंगे करेंगे भी तो बड़े गौर के साथ
क्यों की कल हमने उन्हें देखा था किसी और के साथ

शराफत से रह रहे है रहने दो जब मन हुआ इस कातिल दुनिया पे राज करने का
तो ना गोली चलेगी ना तलवार हमारी मोजडी के निशान देखकर लोग बोलेंगे ये बापु का साम्राज्य है

कोशिशों के बाद भी अगर कभी हो जाए हार; होकर निराश ना बैठना मन को अपने मार; बढ़ते रहना आगे सदा जैसा भी आ जाये समय; क्योंकि पा लेती हैं मंज़िल चींटी भी गिर कर बार-बार।

जब भी कोई विपत्ति आती है कायर को ही दहलाती है; सूरमा कभी नहीं विचलित होते एक क्षण नहीं धीरज खोते; विघ्नों को वो हैं गले लगाते काँटों में भी अपनी राह हैं बनाते।

कोशिशों के बाद भी अगर कभी हो जाये हार; होकर निराश ना बैठना मन को अपने मार; बढ़ते रहना आगे सदा जैसा भी आ जाये समय; क्योंकि पा लेती हैं मंज़िल चींटी भी गिर कर बार-बार।

स्वंय को ऐसा बनाओ जहाँ तुम हो वहाँ तुम्हें सब प्यार करें जहाँ से तुम चले जाओ वहाँ तुम्हें सब याद करें जहाँ तुम पहुँचने वाले हो वहाँ सब तुम्हारा इंतज़ार करें।

किसी डिग्री का ना होने दरअसल फायेदेमंद है। अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है तो आप कुछ भी कर सकते हैं।

मायूस मत होना यह एक गुनाह होता है; मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है; हर चीज़ मिले आसानी से यह ज़रूरी तो नहीं; मुश्किलों के दौर में ही तो हिम्मत का पता चलता है।

रेहमत खुदा की तेरी चौखट पे बरसती नज़र आये; हर लम्हा तेरी तक़दीर संवरती नज़र आये; बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे; कर कुछ ऐसा काम कि दुआ खुद तेरे हाथों को तरसती नज़र आये।