मना लूँगा आपको रुठकर तो देखो जोड़ लूँगा आपको टूटकर तो देखो

नादाँ हूँ पर इतना भी नहीं थाम लूँगा आपको छूट कर तो देखो

इन्सान घर बदलता है लिबास बदलता है
रिश्ते बदलता है दोस्त बदलता है
फिर भी परेशान क्यों रहेता है क्योकि वो खुद को नहीं बदलता

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे

Maggi Ban होने से उन भोली भाली Angel प्रिया का क्या होगा
जो उल्टी सीधी मैगी बना कर फेसबुक पर यम्मी मैगी कौन कौन खायेगा
टाइप की पोस्ट डाल लाखों आशिकों के लाइक और कमेंट ले लेती थी

मैंने ज़माने के एक बीते दोर को देखा है
दिल के सुकून को और गलियों के शोर को देखा है
मैं जानता हूँ की कैसे बदल जाते हैं इन्सान
अक्सर मैंने कई बार अपने अंदर किसी ओर को देखा है

उस ‪#‎इंसान‬ पर भरोसा करें जो आपके अंदर तीन बातें जान सके. . .
1- आपकी मुस्कुराहट के पीछे छिपा दुःख।
2- आपके गुस्से के पीछे छिपा प्यार।
3- आपके चुप रहने के पीछे का कारण।
"जो आपकी खामोशी से
आपकी तकलीफ का अंदाजा ना
कर सके,
उसके सामने जुबान से तकलीफ
बयान करना लफ्जों को जाया करना है।"

Rat Bhar tere khayal lo main Duba rehta hai Dil
Aur tum kehte ho ki hum tumeh yaad nahi karte...

Kitaabo me kehte hai phool todna mana hai
Baagon me kehte hai phool todna mana hai
Phoolon se keemti cheez hain dil
Koyi nahi kehta ki dil todna mana hain…

मै मज़बूत बहोत हु
लेकिन पत्थर नहीं….।।

जबान की हिफाजत
दोलत से ज्यादा मुश्किल है

वो मुझे नफरत करे या प्यार, मै तो इक दिवानa हूं..

जिसे दिल मे जगह दी थी
वो ही सब बर्बाद कर गया

कोइ तो गुफ्तगुँ कर लो
कि आज हम बहुत उदास है...

झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार
अधिक बेहतर है

प्यार मे गम और दोस्ती मे हम
दोनो ही FAMOUS हैं यार