हर दर्द की पहचान होती है
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है
वही बदलते हैं रुख हवाओं का
जिनके इरादों में जान होती हैं

मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी डंक मारने से नहीं चुकती
इसलिए होंशियार रहें बहुत मीठा बोलने वाले भी हनी नहीं हानि दे सकते है

इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं; कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं; जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई; वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं।

ENO काम शुरू सिर्फ 6 second मे
EGO काम बिगाड़े सिर्फ 6 second मे

लोग चुराने लगे है status मेरे
गुजारिश है गम भी चुरा लो

कांटे तो नसीब में आने ही थे
फूल जो हमने गुलाब चुना था

जब इंसान अंदर से टूट जाता है
तो बहार से खामोश हो जाता है !!

किस कदर मासूम सा चेहरा था उसका Dosto
धीरे से जान कह कर बे जान कर गया

वो दोलत क्या मिलेगी BaDshaaHo ख़जाने में
जो MainE पाई है माँ_बाप के पाँव DabAnE में

ऐ दिल सोजा अब तेरी शायरी पढ़ने
वाली अब किसी और शायर की गजल बन गयी है

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का, बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम..!

छोटे शहर के अखबार जैसा हूँ मैं
दिल से लिखता हूँ शायद इसीलिए कम बिकता हूँ

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है

तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात नही, चल कोई शिकायत ही कर दे ||

फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना
तुम भी मेरे अपने हो या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं