सफ़र में मुश्किलें आयें तो जुर्रत और बढती है; कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढती है।

मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते हो क्यों"मैं खुद
हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो..

चंद सिक्कों में बिकता है यहाँ इंसान का ज़मीर; कौन कहता है मेरे मुल्क में महंगाई बहुत है।

मत करवाना इश्क ए दस्तूर हर किसी को ए ख़ुदा.
हर किसी में जीते जी मरने की ताक़त नहीं होती।।....

जिँदगी की उदास राहोँ पर कभी यूँ भी होता है
इंसान खुद रो पड़ता है किसी को हौँसला देते हुए.!!

मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए

तुम्हारे घर नाकामियोँ का, बस्ता भूल आया हुँ
कृपया खोलना मत मेरी सारी हसरतेँ निकल आएगी.

हमें पता था तेरी फितरत में है दगावाजी
हमने तो दोस्ती ईसलिए कि थी शायद तेरी सोच बदल जाये.

आज मेने कहा उसको आँखे बन्द कर देख लो न
मुझे उसने कह
दिया मुझे तुम्हारा चेहरा याद नहीं....

हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं मेरी बुराई ना सुन सके

तुमने कहा था हर शाम तेरे साथ गुजारेगे,
तुम बदल चुके हो या फिर तेरे शहर में शाम ही नहीं होती?

मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हे बहुत याद आएगी
जब हँसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे

जरूरत और चाहत में बहुत फ़र्क है
कमबख्त़ इसमे तालमेल बिठाते बिठाते ज़िन्दगी गुज़र जाती है

फूल सबनम में डूब जाते है झख्म मरहम में डूब जाते है
जब आते है खत तेरे हम तेरे गम में डूब जाते है

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
मेरी कोशिश है कि मुझे भी एक गर्लफ्रेंड मिलनी चाहिये