आज किसी की दुआ की कमी है, तभी तो हमारी आँखों में नमी है, कोई तो है जो भूल गया हमें,पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है......♡

पीने की आदत थी मुजे उसने अपनी कसम देकर छुडा दी
शाम को यारों की महफिल में बैठा तो यारों ने उसकी कसम देकर पीला दी

आदतन तुमने कर दिये वादे आदतन हमनेँ भी ऐतबार किया; तेरी राहोँ मेँ हर बार रुककर हमनेँ अपना ही इंतजार किया! गुलजार

तुम्हारी याद के सहारे जिए जाते है; वरना हम तो कब के मर गए होते; जो जख्म दिल में नासूर बन गए; जख्म वो कब के भर गए होते।

दुश्मन भी हमारी हालत देख कर हँस
उठे....!
कहने लगे.. जिसका हम कुछ नही कर सके.....
उसका ‪‎मोहब्बत‬ ने क्या हाल कर दिया....!!

उस पगली को क्या पता जिस मंदिर मे वो मेरी मौत की दुआ करती है
उस मंदिर मे हमने अपनी जान गिरवी रखी है उसे पाने के लिए

जुक के बात करने की आदत बना ले ,
काफी फायेदे में रहोगे ;
क्युकी …. आज भी आँखे मिला कर बात करने की तेरी औकात नही हे ।।

यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम; न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम; जिसको जितना याद करते हैं; उसे भी उतना याद आयें हम!

प्यास बुझानी है तो उड़ जा पंछी शहर की सरहदों से दूर,
यहाँ तो तेरे हिस्से का पानी भी प्लास्टिक की बोतलों में बंद है..

दूर है आपसे तो कुछ गम नहीं! दूर रह कर भूलने वाले हम नहीं! रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ! आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं!

अजनबी शहर के अजनबी रास्ते मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे; मैं बहुत दूर तक यूँ ही चलता रहा तुम बहुत देर तक याद आते रहे।

फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते है! फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते हैं! यादे तो दिल में रहती है दोस्त मिल कर बिछड़ जाते है!

सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है,
जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं
लेकिन महसूस कुछ ही
लोगों ने किया होता है।

उनसे दूर जाने का इरादा तो न था; सदा-साथ रहने का भी वादा तो न था; वो याद आयेगा ये जानते थे हम; पर इतना याद आयेगा अंदाज़ा तो न था!

प्यार गुनाह है तो होने ना देना प्यार खुदा है तो
खोने ना देना करते हो प्यार जब किसी से तो कभी
उस प्यार को रोने ना देना