यादों में आपके तनहा बैठे हैं; आपके बिना लबो की हँसी गवा बैठे हैं; आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो; इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं।

याद में तेरी आँहें भरता है कोई! हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई! मौत तो सचाई है आनी है! लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई!

हर वक़्त हम आप को याद करते हैं; गिण-गिण के साँसे हम उधार लिया करते हैं; आप को क्या पता मर कर भी हम आप की याद में साँसे लिया करते हैं।

इश्क़ पाने की तमन्ना में कभी कभी ज़िंदगी खिलौना बन कर रह जाती है; जिसके दिल में रहना चाहते हैं वो सूरत सिर्फ याद बन कर रह जाती है।

पत्नी पति से लिमिट में रहना सीखो वर्ना मै मेरा स्टेटस अपडेट करने जा रही हूँ कि
मेरे पति को व्यापम घोटाले की पूरी जानकारी है

हर बात समझाने के लिए नहीं होती; ज़िंदगी अक्सर कुछ पाने के लिए नहीं होती; याद अक्सर आती है आपकी; पर हर याद जताने के लिए नहीं होती।

अगर यूँही ये दिल सताता रहेगा; तो इक दिन मेरा जी ही जाता रहेगा; मैं जाता हूँ दिल को तेरे पास छोड़े; ये मेरी याद तुझको दिलाता रहेगा!

जब आप किसी से रूठ कर नफ़रत से बात करो
और फिर भी वो उसका जवाब मोहब्बत से दे
तो समझ जाना की वो आपको खुद से ज़्यादा प्यार करता है

तेरे लिए खुद को मजबूर कर लिया; ज़ख्मो को अपने नासूर कर लिया; मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना; तुने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया!

ये तो जिन्दगी की कशमकस में थोड़ा उलझ गए हैं दोस्तो,
वर्ना…
हम तो उनमें से है,
जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते…!

उनसे दूर जाने का इरादा ना था;सदा साथ रहने का वादा भी ना था; वो याद नहीं करेंगे जानते थे हम;पर इतनी जल्दी भुल जाऐंगे अंदाज़ा ना था।

मौत के बाद भी याद आ रहा है कोई; दिल के दर्द दिल से ले जा रहा हैं कोई; ऐ खुदा दो दिन की मोहलत दे दे मुझे; मेरी याद में उदास जा रहा है कोई।

रात की खामोशी रास नहीं आती; मेरी परछाईं भी अब मेरे पास नहीं आती; कुछ आती भी है तो बस तेरी याद; जो आकर भी एक पल भी मुझसे दूर नहीं जाती।

उसकी बातें बार बार याद करके रोई; उसके लिए रब से फ़रियाद करके रोई; उसकी ख़ुशी के लिए छोड़ दिया उसे; फिर उसी की कमी का एहसास करके रोई।

हमसे दूर होकर हमारे पास हो तुम;​​ हमारी सूनी ज़िंदगी की आस हो तुम; कौन कहता है हमसे बिछड़ गए हो तुम; हमारी यादों में हमारे साथ हो तुम।