गलतफहमी में जिंदगी गुजार दी
कभी हम नहीं समझे कभी तुम नहीं समझ

तुझे पा ना सके फिर भी सारी जिन्दगीं तुझे प्यार करेगे
ये जरूरी तो नही जो मिल ना सके उसे छोड दिया जाये

संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता, मंदिर जा कर भगवान नहीं मिलता !
पत्थर तो इसलिए पूजते हैं लोग, क्यूँ कि विश्वास के लायक इंसान नहीं मिलता !!

बहुत सुन्दर सन्देश: अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो,
तो आप उसे या तो दूर से देख रहे हो,
या अपने गुरुर से देख रहे हो.

खामोश हूँ सिर्फ़ तुम्हारी खुशी के लिये
ये न सोंचना कि मेरा दिल दुःखता नही

हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें केसे समझाऊ एक ख्वाब अधुरा है वर्ना जीना मुझे भी आता है

दुनिया रंग बदलती है इंसान की मजबूरी देखकर
दोस्तो तुम ना बदलना मेरा वक्त देख कर❤❤❤❤

माना कि तेरे काबिल नहीं है हम,
पर हम भी दिल में अरमान रखते है,
तुम खुश रहना हर पल आज के दिन,
ये इस प्यारी सुबह का पैगाम रखते है

मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं
पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते

अकेले रहने का भी एक अलग सकुन है
ना किसी के लौट आने कि उम्मीद
ना किसी से अलग होने का डर
G.R..s

उठाओ कैमरा तस्वीर खींच लो मेरी,,
उदास लोग कहाँ रोज़ मुस्कुराते हैं…

मेरे दुश्मन भी, मेरे मुरीद हैं शायद.
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं ,
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर,
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं !!! Er kasz

चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता
तो चांदनी की चाहत क्यूँ होती
कट सकती अगर ये ज़िन्दगी अखेले
तो दोस्त नाम की चीज़ ही क्यूँ होत

वक़्त नूर को बेनूर बना देता है, छोटे से जख्म को नासूर बना देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना पर वक़्त सबको मजबूर बना देता है.

कह गया था वो कभी ना आऊँगा
रात में रोज़ आ जाता है ख्वाबों मेँ झूठा कहीँ का