जरा संभल कर चलना इस रंग बदलती दुनिया में
यहा पलको पे बिठाये जाते है नजरो से गिराने के
लीये।……..

आँखें थीं जो कह गयीं सब कुछ
लफ्ज़ तो हमने संभाल लिए थे

वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार गल्तियों का नही होता।

ये दुनिया इसलिए बुरी नहीं है कि यहां बुरे लोग ज्यादा हैं
बल्कि इसलिए बुरी है कि कोई एक अच्छा कदम उठाये तो लोग उसे ही खामोश कर देते हैं

दुनिया का मेला है
फिर क्यों दिल तू अकेला है

बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते करते
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नही

माँ और बीवी में क्या अंतर होता है?
सुंदर उत्तर, माँ बोलना सिखाती है, और बीवी चुप रहना।

नदियों से किनारे टूट सकते हैं,
आसमान से तारे टूट सकते हैं.
मगर इस बात की कभी उम्मीद मत करना
की हम दोस्तों को याद करना भूल सकते हैं .

कौन देता है उम्र भर का सहारा
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं

उसका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभायेंगे
मैंने भी ये नहीं पुछा की मोहब्बत के साथ या यादों के साथ

किसी की यादो ने हमे पागल बना रखा है
कही मर ना जाउ पहले ही कफ़न सिला रखा है
जलाने से पहले दिल निकल लेना दोस्तों
कही वो ना जल जाए जिसको दिल मे बसा रखा है

सच कहा था किसी ने तन्हाई मेँ जीना सीख लो,
क्योकि मोहब्बत कितनी भी सच्ची हो साथ छोड ही जाती है..!

कोई लडकी हमें ठुकरा दे तो गम नहीं वाह वाह
कोई लडकी हमें ठुकरा दे तो गम नहीं वाह वाह
अरे डूब के मर जाएं वो लडकी जिनकी किस्मत में हम नहीं

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे
G.R..s

कभी फुरसत मिले तो बस इतना बता जाना हमे बेवफा
वो कौन सी मोहब्बत थी जो akshar तुझे नहीँ दे पाया