साँसों का टूट जाना तो आम बात है दोस्तों
जहाँ अपने बदल जाये मौत तो उसे कहते है

मेरे चेहरे से जो जाहिर है जरा पढके बता
सुना है मेरे दोस्त तू पढा लिखा बहुत है

मैं जो चाहूँ तो अभी तोड़ लूँ नाता तुम से; पर मैं बुझ-दिल हूँ मुझे मौत से डर लगता है।

​इश्क़ की बंदगी दी है तो हुस्न की इबादत जरूरी है; इश्क़ से जीने की आस रहेगी और हुस्न से तड़प का सकून​।

मैंने ये सोचकर‪#‎उसकी‬सारी बातो को‪#‎सच‬मान लिया की...❁ ❁ ❁ ❁ ❁ईतनी‪#‎अच्छी‬है तो‪#‎झुठ‬कैसे बोलेगी...____________________________

आजकल की लड़कीया अगर गंगा स्नान करने जाये.....
तो पहले फोटो खींचकर स्टेटस अपडेट करेंगी ....
Bathing @ गंगा...
feeling #पवित्र😂😂

वो नकाब लगा कर खुद को इश्क से महफूज़ समझते रहे; नादां इतना भी नहीं समझते कि इश्क चेहरे से नहीं आँखों से शुरू होता है!

दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो; मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो; चाहा है उसे चाहत से बड़ कर; मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो!

हम रूठे तो किसके भरोसे; कौन है जो आयेगा हमे मनाने के लिए; हो सकता है तरस आ भी जाये आपको; पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।

एक जनाजा और एक बारात टकरा गए; उनको देखने वाले भी चकरा गए; ऊपर से आवाज आई-ये कैसी विदाई है; महबूब की डोली देखने साजन कि अर्थी भी आई है।

फिर से वो सपना सजाने चला हूँ; उमीदों के सहारे दिल लगाने चला हूँ; पता है कि अंजाम बुरा ही होगा मेरा; फिर भी किसी को अपना बनाने चला हूँ।

वो पगली आज बरसो बाद मिली तो गले लगकर खूब रोई में हल्का सा मुस्कुराया
और बोला तुम वही होना जिसने कहा था तुम्हारे जैसे तो हजारो मिलेंगे

कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल; ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल; किसी को पा लेना कोई बड़ी बात तो नहीं; पर उनको खोने से डरता है यह दिल।

गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती; सच्चे प्यार में कहीं तन्हाई नहीं होती; मगर प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त; प्यार के ज़ख्म की कोई दवा नहीं होती।

तू महक बन कर मुझ से गुलाबों में मिला कर; जिसे छू कर मैं महसूस कर सकूँ; तू मस्ती की तरह मुझ से शराबों में मिला कर; मैं भी इंसान हूँ डर मुझ को भी है बहक जाने का; इस वास्ते तू मुझ से हिजाबों में मिला कर।