रात को रात का तोफा नहीं देते
दिल को जजबात का तोफा नहीं देते
देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे
मगर चाँद को चाँद का तोफा नहीं देते

संगे मरमर की तू बात न कर मुझसे
मैं अगर चाहूँ तो एहसास ऐ मोहब्बत लिख दु
ताज महल भी झूक जाएगा चूमने के लिए
में जो एक पथर पे Tera Naam लिखदु

सबकी ज़िन्दगी में खुशिया देने वाले मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई गम न हो
उसको मुझसे भी अच्छे दोस्त मिले अब इस दुनिया में हम न हो

सबकी ज़िन्दगी में खुशिया देने वाले मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई गम न हो
उसको मुझसे भी अच्छे दोस्त मिले अब इस दुनिया में हम न हो

गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

दिल मे एक शोर सा हो रहा है बिन आप के दिल बोर हो रहा है
बहुत कम याद करते हो आप हमे कही ऐसा तो नही की ये दोस्ती का रिश्ता कमज़ोर हो रहा है

गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया

तेरे होने पर खुद को तनहा समझू मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझ

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा;
ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा;
ये मोहब्बत है, ज़रा सोचकर करना;
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा!

जिंदगी भर दर्द से जीते रहे
दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे
कई बार सोंचा कह दू हाल-ए-दिल उससे
पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे

शाम होते ही दिल उदास होता है टूटे ख्वाब के सिवा कुछ ना पास होता है
आप की याद उस वक़्त बहुत आती है जब किसी अपने की कमी का एहसास होता है

ये छोटी सी यादें बड़ा सिला देंगी गुलाब की तरह आपका चेहरा खिला देंगी
मत भुलाना कभी हमारी यादों को ये यादे खुद आपको हमसे मिला देंगी

आप भुलाकर देखो हम फिर भी याद आएंगे
आपके चाहने वालों में आपको हम ही नज़र आएंगे
आप पानी पी-पी के थक जाओगे
पर हम हिचकी बनकर याद आएंगे

गिले कागज कि तरह है मेरी ज़िंदगी कोइ जलाता भी नही और कोई बहाता भी नही
ऐसे अकेले हो गए हैं हम आज कल कोई सताता भी नही और कोई मनाता भी नही

किसी के अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ की
वो बुरा बनने के लिये मजबुर बन जाये
बुरा हमेशा वही बनता हे जो अच्छा बनके टूट चूका होता हे