हवा के झोंकों का हिसाब क्या रखना
जो निकल जाए वक्त उसे याद क्या रखना
बस यही सोच कर हंसता हूं मैं
के अपने गमों से दुनिया को उदास क्या रखना
हवा के झोंकों का हिसाब क्या रखना
जो निकल जाए वक्त उसे याद क्या रखना
बस यही सोच कर हंसता हूं मैं
के अपने गमों से दुनिया को उदास क्या रखना
टूटे हुए पैमाने में कभी जाम नहीं आता; इश्क़ के मरीज़ों को कभी आराम नहीं आता; ऐ दिल तोड़ने वाले तुमने यह नहीं सोचा; कि टूटा हुआ दिल कभी किसी के काम नहीं आता।
बिना तड़के की दाल और
बिना attitude वाला माल हमे बिलकुल पसंद नहीं है
ताकत के संग नेक इरादे भी रखना
वरना ऐसा क्या था जो रावण हार गया
जो ईश्वर के सामने झुकता है
ईश्वर उसे किसी के सामने झुकने नही देता
Girlfriend बनाने के बाद ही अधिकतर लोगों को पता चलता है
कि 100 रुपए से उपर की भी chocolate आती हैं
कन्हैया इतनी मनमानियाँ भी अच्छी नहीं होती
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो
वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी
फिर क्यों उसे चाँद और मुझे आवारा कहते हैं लोग
मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे
मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाँथों की लकीरों की
इसी से जान गया मैं कि वक़्त ढलने लगे; मैं थक के छाँव में बैठा और पाँव चलने लगे; मैं दे रहा था सहारे तो एक हजूम में था; जो गिर पड़ा तो सभी रास्ता बदलने लगे।
नाम खुद कमाना पड़ता है
और बदनामी लोग आपको कमा के देते हैं
दिल की उम्मीदों का हौंसला तो देखो
इंतजार उसका जिसको अहसास तक नहीं
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी अगर वो कहे
यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं
रात को आजाद हो जाते हैं जाने किस तरह
सारा दिन रखता हूँ मै तो आंसू बाँध कर