जो भी आता है एक नयी चोट देकर चला जाता है
मैं मजबूत बहुत हूँ लेकिन पत्थर तो नही
जो भी आता है एक नयी चोट देकर चला जाता है
मैं मजबूत बहुत हूँ लेकिन पत्थर तो नही
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को; कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को।
दिल खोल कर इन लम्हों को जी लो यारों,
जिंदगी अपना इतिहास फिर नहीं दोहरायेगी!
उस शक्श से फ़क़त इतना सा ताल्लुक हैं मेरा !!
वो परेशान होता है तो मुझे नींद नही आती है !!
मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी
जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है
और जब जेब में रुपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है
एक बात सुन पगली आऊंगा तेरी गली में ही चाहे देर क्यों ना हो जाए लेकिन
मोहब्बततो तुझी से करुंगा फिर चाहे जेल क्यों ना हो जाए
ना जीने की खुशी ना मरने का गम
बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम
जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे
मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे
जब इंसान अंदर से टूट जाता है
तो बहार से खामोश हो जाता है !!
मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखो; एक को दिल चाहिए और दूसरे को धड़कन।
जब भी मौका मिलेगा ना, तो ,, जिस्म पे नही सीधे घाव पर वार करुंगा..... ((मा कसम))
अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है
तो फिर किस बात का गम है अगर वो पूछ लें हमसे
बोला था ना कि भाई की एंट्री भले ही लेट होगी
लेकिन साला सबसे ग्रेट होगी देख ले अब
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा
कुछ सपनों को पूरा करने निकले थे घर से,किसको पता था कि घर जाना हीएक#सपनाबन जायेगा.........