हमें जंजीरों में कैद करने का सपना मत देख
क्योंकि हम वो आदमखोर शेर हैं
जिसका भी शिकार करते हैं उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड देती हैं

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया
जिस से प्यार करते थे उसने ही हमें भुला दिया
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे
मगर उन्होने तो यादों में भी जहर मिला दिया

Woh Naraz Hai Hum Se Toh Naraz Hi Rehne Do,
Humko Unka Gunahgar Hi Rehne Do,
Woh Samajte Hai Ke Bewafa Hai Hum,
Bat Toh Jhooth Hai Magar Sach Hi Rehne Do ..!

हर एक चेहरा यहाँ पर गुलाल होता है
हमारे शहर मैं पत्थर भी लाल होता है

मेरी काबिलियत को तुम क्या परखोगे ए गालिब
इतनी छोटी सी उमर मेँ ही लाखो दुश्मन बना रखे हैं

रब ने जो रिश्ता आसमान पर लिखा है
उसे दुनिया मे निभाना है
एक नाम तुम्हारा लिखना है
एक नाम हमे बन जाना है

मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी डंक मारने से नहीं चुकती
इसलिए होंशियार रहें बहुत मीठा बोलने वाले भी हनी नहीं हानि दे सकते है

अनजान थे हम अनजान ही रहने दो; किसी की यादों में हमें पल पल यूँ ही मरने दो; क्यों करते हो बदनाम लेकर नाम हमारा; अब तो इस नाम को गुमनाम रहने दो।

सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए
आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला !!!

कोशिश के बाद भी जो मुकम्मल ना हो सके,
तेरा नाम भी उन्ही ख्वाहिशों में शामिल है !!

रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है
कि लोग अक्सर टूटना पसंद करते है पर झुकना नहीं

एक उड़ते हुए गुब्बारे पे क्या खूब लिखा था
वो जो बहार है वह नहीं, वह जो भीतर है वही आपको ऊपर ले जाता है

गैरों के साथ तेरा हँसना मुझे अच्छा नहीं लगता
लोग जिसे बंदिश कहते हैं वो मेरे प्यार करने का तरीका है

दुनिया में धोखा आम बात है
अब सूरज को ही देख लो
आता है किरण के साथ रहता है रोशनी के साथ
और जाता है संध्या के साथ

दिल मे एक शोर सा हो रहा है बिन आप के दिल बोर हो रहा है
बहुत कम याद करते हो आप हमे कही ऐसा तो नही की ये दोस्ती का रिश्ता कमज़ोर हो रहा है