याद रख कर मेरी दोस्ती को तुमने; मेरी ज़िंदगी पर एक एहसान कर दिया। इस मोबाइल में यह आखरी रुपया था; देखो हमने वो भी तेरे नाम कर दिया।

आसमान से उतारी है तारों से सजाई है; चाँद की चाँदनी से नहलायी है; ऐ दोस्त संभाल कर रखना ये दोस्ती; यही तो हमारी ज़िंदगी भर की कमाई है।

जिँदगी मे दोस्त बहुत कम मिलेँगे हर मोङ पर गम ही गम मिलेँगे
जिस मोङ पर आपको छोङ देँगी ये दुनियाँ उस मोङ पे आपको सिर्फ हम मिलेंगे

हमारी ज़िंदगी है दोस्तों की अमानत; रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत; देना उन्हें खुशियाँ सारे जहान की; बन जाए वो तारीफ हर एक ज़ुबान की।

हमारी जिंदगी है दोस्तों की अमानत; रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत; देना उन्हें खुशियाँ सारे जहाँ की; बन जाए वो तारीफ हर एक जुबान की।

मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा; मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा; ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना; वरना मेरी शादी में लुंगी डांस कौन करेगा।

दिल तोड़ना सजा है मोहब्बत की; दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की; मांगे जो कुर्बानी वो है मोहब्बत; जो बिन मांगे हो जाए कुर्बान वो है दोस्ती।

खुदा की बनाई कुदरत नहीं देखी; दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी; जो कहता है दूरी से मिट जाती है दोस्ती; उसने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी!

इतनी खूबसूरती कभी नही देखी
बनाने वाला भी बना के हैरान होगा आपको,
खूबसूरती की जिंदा मिशल हो तुम,
खुदा भी देखकर हैरान होगा आपको

काफी वक़्त लगा हमे आप तक आने में
काफी फ़रियाद की खुदा से आप को पाने में
यू हमसे दूर मत जाना हमने तो उमर लगा दी आप जैसा दोस्त पाने में

हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे; थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे; हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह; जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे।

रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती; दोस्ती अब बनी है हमारी हस्ती; खून के रिश्तों की बात आप करते हैं; हमारे लिए तो जिंदगी है आपकी दोस्ती!

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना

आसमान से उतारी है तारों से सजाई है; चाँद की चाँदनी से नहलायी है; ऐ दोस्त ज़रा संभाल कर रखना यह दोस्ती; यही तो हमारी ज़िंदगी भर की कमाई है।

कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये; बेवजह हर वक्त सर खाए; हमेशा जेब खाली कर जाये ; कभी सताए और कभी रुलाये; मगर हमेशा साथ निभाए।