पास आपके दुनिया का हर सितारा हो; दूर आपसे गम का हर किनारा हो; जब भी आपकी पलकें खुलें; सामने वही हो जो आपको दुनिया में सबसे प्यारा हो!

मन में सब को पाने का अरमान नहीं होता; हर कोई दिल का महमान नहीं होता; पर एक बार जो बन जाते हैं अपने; उन्हें भुलाना इतना आसान नहीं होता!

हम उनसे प्यार करते हैं! वो हमसे प्यार करते हैं! न वो हमसे बात करते! न हम उनसे बात करते हैं! बस एक दुसरे को देख कर टाइम पास किया करते हैं!

कोई गिला कोई शिकवा न रहे आप से; ये आरज़ू है इक सिलसिला बना रहे आप से; बस इक बात की उम्मीद है आप से; दिल से दूर न करना अगर दूर भी रहें आप से।

रख हौंसला वो मंजर भी आएगा; प्यासे के पास समंदर भी आएगा; थक कर ना बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर; तुझे मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा।

सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें; हम ने चाहा उसे ग़म ना मिलें; अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर; तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें।

खुश हैं वो हमें याद ना करके; हँस रहे हैं वो हमसे बात ना करके; ये हँसी उनके चेहरे से कभी ना जाये; खुदा करे वो हमारी मौत पे भी मुस्कुराएं।

कोई न मिले तो किस्मत से गिला नहीं करते! अक्सर लोग मिल कर भी मिला नहीं करते! हर शाख पर बहार आती हैं ज़रूर! पर हर शाख पर फूल खिला नहीं करते!

पल भर के लिए अगर वो हमे अपना बना ले; अपनी ज़िंदगी का अगर वो सपना बना ले; फिर भले ही दम निकल जाये हमारा; बस एक रात के लिए वो मुझे अपना बना ले।

उनकी याद में सब कुछ भुलाए बैठे है; चिराग खुशियों के सभी बुझाए बैठे है; हम तो मरेंगे बस उनकी बाँहों में; मौत के साथ ये शर्त लगाए बैठे है।

होंठ कह नही सकते जो फ़साना दिल का; शायद नजरों से वो बात हो जाए; इसी उम्मीद में इंतजार करते हैं रात का; कि शायद सपनों मे ही मुलाकात हो जाए!

इतना कुछ खोया कि हमें पाना न आया; प्यार किया तो जताना न आया; आ गए तुम इस दिल में पहली नज़र में; कसूर हमारा था जो आपके दिल में समाना ना आया।

कितने अरमानों को दफनाये बैठा हूँ; कितने ज़ख्मों को दबाये बैठा हूँ; मिलना मुश्किल है उनसे इस दौर में; फिर भी दीदार की आस लगाये बैठा हूँ।

काश आँसुओं के साथ यादें बह जाती; काश ये ख़ामोशी सब कुछ कह जाती; काश किस्मत तुमने लिखी होती तो शायद मेरी किस्मत में प्यार की कमी न रह जाती।

अब भी ताज़ा हैं जख्म सीने में​;​ बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में​; हम तो जिंदा हैं तेरा साथ पाने को​; वर्ना देर कितनी लगती हैं जहर पीने में।