वो बोली छोड क्लास को film देखने चलते हैं
मै बोला इतनी selfish ना बन उनके लिए भी सोच जो मेरे लिए class में आती है

होटल समझ क़र अदालत में चले गए सामने बेठा जजः बोला ऑडर ऑडर
हमने भी बोल दिया एक सलाद और दो क्वार्

हमें नींद की इज़ाज़त भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है
जो खुद आराम से सोये हैं हमें करवटों में छोड़ कर

एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है

फर्क बस इतना सा है प्यार और खुदा में
एक की याद तकलीफ देती है
और
दूसरे की याद तकलीफ में आती है

उम्र और ज़िन्दगी में
फर्क बस इतना...
जो तेरे बिन बीति,
वो उम्र
जो तेरे साथ बीति,
वो ज़िन्दगी..

हम तो नादाँ हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत
बस तुझे चाहना था तुझे चाहते हैं और तुझे ही चाहेंगे

तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने
जरा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुम्हे हमारी तरह

तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने
जरा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुम्हे हमारी तरह

/>
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।

जरूरी नही हर समय जुबा पर भगवान का नाम आये |वो लम्हा भी भक्ति का होता हैजब इन्सान इन्सान के काम आये ||

तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना
हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है

ऐ सनम एक तेरी याद है जो लिपटी हुई है मुझसे
वरना मुरझाने के बाद तो फूलो से भी खुशबू जुदा हो जाती है

हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये
,,
.
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन
सके ll

अख़बार का भी अजीब खेल है सुबह अमीर के चाय का मजा बढाती है
और रात में गरीब के खाने की थाली बन जाती है