उसने तो कर ही लिए किनारे कामिल से कुछ इस कदर
तदबीरें सकून की सीखनी पढ़ें किन्ही गैरों से ख़ुदा न करे

रात पूरी जाग कर गुजार दूं तुम्हारी खातिर
एक बार कह के तो देखो कि तुम्हे भी मेरे बिना नींद नहीं आती

कोशिश तो होती है कि तेरी हर ख्वाहिश पूरी करूँ
पर डर लगता है के तु ख्वाहिश मे मुझसे जुदाई ना माँग ले

सोचते‬ हैं, जान‬ अपनी ‪ ‎उसे‬ मुफ्त ‎ही‬ दे दें‬,
इतने‬ मासूम ‪से‬ खरीदार‬ से ‪ ‎क्या‬ लेना ‪देना‬..

"बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे, शमशान में पिया करूंगा, जब खुदा मांगेगा हिसाब, तो पैग बना कर दिया करूंगा"

हम तो निकले थे तलाशे इश्क में अपनी तनहाईयों से लड़ कर
मगर गर्मी बहुत थी गन्ने का रस पी के वापिस आ गए

हर तन्हा रात में इंतज़ार है उस शख़्स का
जो कभी कहा करता था तुमसे बात न करूँ तो रात भर नींद नहीं अाती

बहुत रोये थे हम उस दिन जब एहसास हुआ था, खंजर लगा एक पीठ पर
आज लहुलुहान पीठ लेकर भी चुपचाप चलते जा रहे

Beta: बड़ा आदमी बनना है तो रिस्क उठाना पड़ेगा
Mom: हरामखोर पहले ये चप्पल उठा और साईड में रख अभी पोछा लगाया है

तेरी बेवफाई पर इतना ही कहूँगा हमसफर
मैं खुद को इस काबिल बनाऊंगा की तेरी आँखे मेरे दीदार को तरसेगी

डाल दो अपनी दुआओं के कुछ अल्फ़ाज़ मेरी झोली में
क्या पता आपके लब़ हिलें और मेरी ज़िन्दगी सँवर जाऐ

खिंच चुके है मासूम जो नकाब चेहरों से खुद ही गिर जाएँगे एक दिन
न बेकार समय गँवा कुछ सच्चे चेहरे तलाश

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे
मंजुर है ,,लेकिन धोखा देने वालों को मै
दुबारा मौका नही देता .

चली जाने दो उसे किसी ओर कि बाहों मे
इतनी चाहत के बाद जो मेरी ना हुई
वो किसी ओर कि क्या होगी दोस्तों

हम से पंगा लेने से पहले हमारे दोस्तों के बारे मे जान लेना
क्यूकी वो मारते पहले है और पुछते बाद मे है