किसी शायर से कभी उसकी उदासी की
वजह पूछना
.
दर्द को इतनी ख़ुशी से सुनाएगा की प्यार
हो जायेगा

मुझे हाथ की रेखाओं पर इसीलिए विश्वास नहीं है
कैद ये मेरी मुठ्ठी में है क्या खोलेगी किस्मत मेरी

हाल तो पुंछ लू तेरा ...
पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी.......!!
ज़ब ज़ब सुनी हैं .....
कमबख्त मोहब्बत ही हुई हैं ......!!

क्यूँ भटकते हो सरे राह बारिश का लुफ्त लेने को
कभी मेरी आँखों में ठहर के देखो ये बेइंतहा बरसती है

मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योकि
मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का

टूटे हुवे सपनो और रूठे हुवे अपनों ने आज उदास कर दिया
वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे

टूटे हुवे सपनो और रूठे हुवे अपनों ने आज उदास कर दिया
वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे

मैं सहंम जाता हूँ किसी भी पायल की
आवाज सुनकर !
वो याद आता है जिस बैवफा ने पैरों से
दिल रोंदा था !!

मोबाइल पर whatsapp और facebook चलाते चलाते समझ आ गया
कि द्रोणाचार्य ने एकलव्य से अंगूठा मांगकर गलती नहीं की थी

कई रास्तों पर चलकर देखा सब जा पहुंचे उसी पड़ाव पर
न गुजरे जो उस पड़ाव से मिल जाए तो चलूँ उस रास्ते पर

शायरी वो नही लिखते हैं जो शराब से नशा करते हैं..♡
शायरी तो वो लिखते हैं जो यादों से नशा करते हैं..♡♡♡

नही देखा मैंने कभी भगवान को लेकीन ईसकी जरुरत क्या होगी
मां तेरी सुरत से अलग उस्की सुरत क्या होगी

बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को
क्यू कि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता

मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू मस्त चलेगा

आजकल आम भी खुद ही गिर जाया करते है पेड़ो से
क्योंकि उन्हें छिप छिप कर तोड़ने वाला बचपन जो नहीं रहा