जब वफा की बात आये तो हम ने दिल निकाल कर हथेली पर रख दिया
वो कहने लगे कोई और बात करो ऐसे खिलोनो से हम रोज़ खेलते हैं

जुक के बात करने की आदत बना ले ,
काफी फायेदे में रहोगे ;
क्युकी …. आज भी आँखे मिला कर बात करने की तेरी औकात नही हे ।।

हमारे चले जाने के बाद ये समंदर की रेत तुमसे पूछेगी
कहाँ गया वो शक्स जो तन्हाई में आकर बस तेरा ही नाम लिखा करता था

जब तुम किसी शख्स को उसकी दौलत या उसके कुर्सी की वजह से इज्जत देने लगो
तो समझ लेना कि तुमने अपना ईमान गंवा दिया है

अगर आपको कोई अच्छा लगता है
तो अच्छा वो नहीं बल्कि अच्छे आप हो
क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नजर आपके पास है

ना इंतज़ार करवाओ हमें इतना
के वक़्त के फासले पर अफ़सोस हो जाए
क्या पता कल लौट के आओ तुम
और हम सदा के लिए खामोश हो

प्यास बुझानी है तो उड़ जा पंछी शहर की सरहदों से दूर,
यहाँ तो तेरे हिस्से का पानी भी प्लास्टिक की बोतलों में बंद है..

मैगी तो निपट गई अब प्लीज फेयर एन्ड लवली की जाच हो जाए
बचपन से 6 हफ्ते गिन गिन कर बूढे हो गये पर रंग मे निखार नहीं आया

कभी पसंद न आये साथ मेरा तो बता देना ए दोस्त
हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे गोली मार देंगे
बड़े आये नापसंद करने वाले

सुबह की पहली ‪लोकल‬ से रात की आखिरी ‪बोतल‬ तक लोग जितना ‎ATTITUDE दिखाते हैं ना
उतना attitude तो मै GOLD_FLAKE‬ के ‪ऐक_कश‬ मे उड़ा देता हूँ

आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी और दिल में बसा है तेरा प्यार
चाहे तू कबूल करे या ना करे; हमें रहेगा तेरा इंतज़ार

तुम्हे इंसान पहचानना बिलकुल नहीं आता
हमेशा कहते रहे वो सच खुद उन्हें पहचानने में अपनी आधी ज़िन्दगी लगा दी मैंने

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

साथ रोती थी हँसा करती थी एक परी मेरे दिल में बसा करती थी
किस्मत थी हम जुदा हो गए वरना वो मुझे अपनी तकदीर कहा करती थी

आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम;
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम;
जिसको जितना याद करते हैं; उसे भी उतना याद आयें हम!