‪मोहब्बत‬ करना हमारे बस की बात नहीं
और अगर हो गई तो उसे रोकना कीसी के बाप की औकात‬ नही
N.K.G

में कभी हारता नहीं पर जिस दिन तू जित गया समज लेना
ये तेरी जीत नहीं मेरा कोम्प्रोमाईज़ था

भारत वो महान देश है जहां ट्रैफिक की लाल लाईट से ज्यादा
लोग काली बिल्ली को देख कर रुक जाते है

आज जिस्म मे जान है तो देखते नही हैं लोग...
.
.
जब "रूह" निकल जाएगी तो कफन हटा-हटा कर देखेंगे लोग.......

हम जीस से प्यार करते हैं उसकी धडकन तक चुरा लेते हैं
सोचो उसका क्या हाल होगा जीस पे हम वार करेंगे

ऊसने चुपके से मेरी आँखों पे हाथ रख के पूछा
बताओ कौन
मै मुस्कुरा कर धीरे से बोला मेरी ज़िन्दगी

याद रखो शादी के बाद बेटा, बहू का हो जाता है। कोई भरोसा नहीं, वो अापको छोड़कर ना जाने कब पराया हो जाए।

मोबाइल के एक फोल्डर में तेरी तस्वीरें इकठ्ठा की है मैंने
बस इसके सिवा और ख़ास कुछ जायदाद नहीं है मेरी

सेवा सभी की करना मगर आशा किसी से भी ना रखना
क्योंकि सेवा का वास्तविक मूल्य भगवान् ही दे सकते हैं इंसान नहीं

युँ न आजमाया करो मेरी दोस्ती-ए-वफा को साहिबां
चाहे जिस तराजू में तौलकर देख लो पलड़ा अपनी ओर ही झुकता नज़र आएगा

मैं अपनी ज़िंदगी मे हर किसी को अहमियत देता हूँ क्योंकि
जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे

जिस चेहरे को देख कर हसते थे हम.... आज उसी ने
रुला दिया.. खुद ने तो फोन किया नहीँ... हमने
किया तो . . . . . कौलर ट्युन "तुझे भुला दिया"

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है
लोग सुनते है छुप छुप के बाते और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं

हमारी किसी बात से खफा मत होना, नादानी से हमारी नाराज़ मत होना. पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना, चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..

बेताब से रहते हे तेरी याद मे अक्सर रात भर नही सोते तेरी याद मे अक्सर,
जिस्म मे दर्द का बहाना सा बना के हम टूट के रोते हे तेरी याद मे अक्सर