हर चेहरे पर गुमान उसका था; बसा ना सका खाली मकान उसका था; लाखों दर्द मिट गए दिल से लेकिन; जो मिट ना सका वो एक नाम उसका था।

जुदाई की कसक लिए; तेरी याद से जुड़ा आंसू; हर शब् मेरी आँख से टपका है; गुज़रे कल की तरह आज का दिन भी; तुम बिन उदास गुज़रता है।

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से ज़िंदगी अधूरी नहीं होती; लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।

दुआ करना यारों जुदा हो रहे हैं; रही जिंदगी तो फिर आकर मिलेंगे; अगर मर गया तो दुआ करते रहना; आंसू बहाने की कोशिश ना करना!

तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली; वफ़ा करते भी देखो बुराई मिली; जितनी दुआ की तुम्हें पाने की; उस से ज्यादा तेरी जुदाई मिली।

हर घडी सोचते है भलाई तेरी
सुन नहीं सकते बुराई तेरी
हंसते-हंसते रो पड़ती है आंखे मेरी
इस तरह से रहते है जुदाई तेरी

हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर; हम उसे अपनी खता कहते हैं; वो तो साँसों में बसी है मेरे; जाने क्यों लोग उसे मुझे जुदा कहते हैं।

हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर; हम उसे अपनी खता कहते हैं; वो तो साँसों में बसी है मेरे; जाने क्यों लोग उसे मुझे जुदा कहते हैं।

हमने तो ऊमर गुज़ार दी तन्हाई में; सह लिए सित्तम तेरी जुदाई में; अब तो यह फ़रियाद है खुदा से; कोई और ना तड़पे तेरी बेवाफ़ाई में!

वो देता है दर्द बस हमी को; क्या समझेगा वो इन आँखों की नमी को; लाखों दीवाने हों जिस के; वो क्या महसूस करेगा एक हमारी कमी को।

रह ना पाओगे भुला कर देख लो; यकीन ना आये तो आज़मा कर देख लो; हर जगह होगी महसूस कमी हमारी; चाहे तो अपनी महफ़िल कभी सज़ा कर देख लो।

लोग कहते हैं किसी के चले जाने से; जिन्दगी अधूरी नहीं होती; लेकिन लाखों के मिल जाने से भी तो; उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।

टूट जाते हैं सभी रिश्ते मगर; दिल से दिल का रिश्ता अपनी जगह; दिल को है तुझ से ना मिलने का यक़ीन; तुझ से मिलने की दुआ अपनी जगह।

अगर यूँ ही ये दिल सताता रहेगा; तो एक दिन मेरा जी जाता रहेगा; मैं जाता हूँ दिल को पास तेरे छोड़े; मेरी याद तुझको दिलाता रहेगा।

जब प्यार के एहसास को समझ जाओगे; हर तरफ मेरा ही नाम पाओगे; मेरी मोहब्बत उस वक़्त देगी आवाज़; जब तुम भीड़ में खुद को अकेला पाओगे।