याद में तेरी आँहें भरता है कोई; हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई; मौत तो सच्चाई है आनी है; लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई!

यदि विचार स्वादिष्ट हो और सोच में सुगन्ध हो तो सम्पूर्ण व्यक्तित्व महक उठता है
अन्यथा स्वाद और सुगन्ध तो जहर में भी होता है..!!!

ज़ुबान खामोश आँखों में नमी होगी; ये बस एक दास्तां-ए ज़िंदगी होगी; भरने को तो हर ज़ख्म भर जाएगा; कैसे भरेगी वो जगह जहाँ तेरी कमी होगी?

आँखों के सागर में ये जलन है कैसी; आज दिल को तड़पने की लगन है कैसी; बर्फ की तरह पिघल जायेगी ये जिंदगी; ये तेरी दूर रहने की कसम है कैसी।

फूल खिलतें हैं खिलकर बिछड़ जाते हैं; फूल खिलतें हैं खिलकर बिछड़ जाते हैं; यादें तो दिल में रहती हैं दोस्त ही मिलकर बिछड़ जाते हैं!

जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी; ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी; तेरे जाने के बाद होता है महसूस यूँ; हमें और भी ज्यादा है ज़रुरत है तेरी।

ये शमा मेहमान है दो घडी की; शमा बुझ जायेगी तुमसे जुदा होने के बाद; कुछ भी कह लो हक़ है तुम्हें; बस अब मर जायेंगे तुमसे जुदा होने के बाद।

बस इतने में ही कश्ती डुबा दी हमने; जहाँ पहुंचना था वो किनारा ना रहा; गिर पड़ते है लडखडा के कदमों से; जो थामा करता था वो आज सहारा ना रहा।

दिल की धड़कनो को एक लम्हा सब्र नहीं; शायद उसको अब मेरी ज़रा भी कदर नहीं; हर सफर में मेरा कभी हमसफ़र था वो; अब सफर तो हैं मगर वो हमसफ़र नहीं।

उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया; कट गई उम्र हमें प्यार करना नहीं आया; उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई; और हमें इंकार करना नहीं आया।

आज मैंने उनको खफा कर दिया; ऐसा लगा जैसे ख़ुदा से दगा कर दिया; कैसे मनाऊ उन्हें सोचता रहा दिन भर; आंसुओं ने भी साथ निभाने से मना कर दिया।

ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना; मेरे भरोसे को रुस्वा न करना; दिल में तेरे कोई और बस जाये तो बता देना; मेरे दिल में रह कर बेवफाई न करना।

सब फूलों की जुदा कहानी है; खामोशी भी तो प्यार की निशानी है; ना कोई ज़ख्म है फिर भी ऐसा एहसास है; यूँ महसूस होता है कोई आज भी दिल के पास है।

​हर एक चेहरे पे गुमान उसका था; बसा ना कोई दिल में ये खाली मकान उसका था; तमाम दुःख मेरे दिल से मिट गए लेकिन; जो न मिट सका वो एक नाम उसका था।

ये इश्क़ वालों की क़िस्मत बुरी होती है; हर मुलाक़ात जुदाई से जुडी होती है; कहीं भी देख लेना आज़माकर; सच्चे प्यार को जुदाई ही नसीब होती है।