कमाल का जिगर हैँ उनका दोस्तो उनको मालूम हैँ की
हम उनके बिना नहीँ रह सकते फिर भी छोङकर चले गऐ

आज उसने हमें एक और दर्द दिया तो हमें याद आया;
कि दुआओं में हमने ही तो उसके सारे दर्द मांगे थे।

तेरे पास जो है उसमें सबर कर और उसकी कद्र कर दीवाने
यहाँ तो आसमां के पास भी खुद की जमीं नहीं.
=RPS

आँसू निकल पड़े ख्वाब में उसको दूर जाते देखकर
आँख खुली तो एहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है

बहुत खो चुका हूँ अब खोने की ताकत नही मुझमें या रब्बा
ये जो कुछ लोग मेरे है उन्हें मेरा ही रहने दे

हमें भुलाकर सोना तो तेरी आदत ही बन गई है, अय सनम;
किसी दिन हम सो गए तो तुझे नींद से नफ़रत हो जायेगी।

याद रखो शादी के बाद बेटा, बहू का हो जाता है।
कोई भरोसा नहीं, वो अापको छोड़कर ना जाने कब पराया हो जाए।

तेरे ना होने से जिंदगी में बस इतनी सी कमी रहती है , मैं चाहे लाख मुस्कुराऊ , इन आँखों में नमी ही रहती हैं ..

टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिट्टी की दीवारो कि तरह
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मोहब्बत किया करते है

Bahubali देखने के बाद Bajrangi Bhaijaan देखना बिलकुल ऐसे ही है
जैसे मट्टन या चिकेन बिरयानी खाने के बाद टिंडे की सब्जी खाना

बहुत ही आसान हैं ज़मी पे मकानों का
बना लेना..!!
.
.
दिल में जगह बनाने में ज़िन्दगी गुजर
जाया करती हैं..!!

जाने कब-कब किस-किस ने कैसे-कैसे तरसाया मुझे,
तन्हाईयों की बात न पूछो महफ़िलों ने भी बहुत रुलाया मुझे”

अच्छा हुआ ये आँसू बेरंग है वरना हर सुबह
मेरे तकिये का बदला हुआ रंग मेरी तन्हाई की हकीकत ब्यान कर देता.

अपनी आदतों के अनुसार चलने में इतनी गलतियाँ नहीं होती हैं
जितनी दुनिया का लिहाज रखकर चलने में होती हैं

मुस्कुराओ….. क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लग